कौन हैं कनिष्क नारायण जो ब्रिटेन में चुनाव जीतकर बने हैं सांसद
नई दिल्ली:
ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी को 14 साल बाद सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लेबर पार्टी की इस जीत के बाद अब ब्रिटेन में एक और नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. वो नाम है कनिष्क नारायण का. कनिष्क नारायण वेल्स से चुनाव जीत कर सांसद बने हैं. कनिष्क एक अल्पसंख्यक जातीय पृष्ठभूमि से आते हैं. वो वेल्स से अल्पसंख्यक जातीय पृष्ठभूमि के तौर पर चुनाव जीतने वाले पहले सांसद हैं. कनिष्क नारायण का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था.
राजनीति में आने से पहले नारायण गर्वमेंट एडवाइजिंग मंत्रालय में कार्यरत थे. वो यहां रहते हुए पब्लिक पॉलिसी के ऊपर काम करते थे. कनिष्यक नारायण ने इसके अलावा यूरोप और अमेरिका में भी कई नौकरियां की हैं. कोरोना के समय जब लॉकडाउन लगा तो उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक कैंपेन भी चलाया था. जिसमें उन्होंने ब्रिटिश सरकार की मदद की थी.