हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच नया झोल, गठबंधन पर फैसले के लिए दिया शाम तक अल्टीमेटम

आप और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारें पर बात अटकी

हरियाणा में अब चुनाव ज्यादा दूर नहीं है लेकिन आप और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक फाइनल नहीं हुआ है.आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.

कांग्रेस को AAP का अल्टीमेटम

सुशील गुप्ता गुप्ता ने ‘पीटीआई-वीडियो' से कहा कि हरियाणा में आप का हर कार्यकर्ता सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. चुनाव के लिए गठबंधन के संबंध में आप को कांग्रेस के जवाब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘हम शाम तक 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.''

आखिर कहां फंस रहा पेंच

पार्टी सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनकी संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत अटकी हुई है. आम आदमी पार्टी चुनावों में 10 सीटों की मांग कर रही है,जबकि कांग्रेस पांच सीटों की पेशकश कर रही है. गुप्ता ने कहा कि आप कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रही है,लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने एक अक्टूबर को मतदान कराने की घोषणा की थी,जिसके नतीजे चार अक्टूबर को आने वाले थे. लेकिन अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap