कोलकाता लोकल ट्रेन पर चक्रवात तूफ़ान दाना ने लगाया ब्रेक, कल रात 8 बजे के बाद से नहीं चलेगी कोई ट्रेन

कोलकाता:

कोलकाता लोकल ट्रेन पर चक्रवात तूफान दाना ने ब्रेक लगा दिया है. जानकारी के मुताबिक 24 अक्टूबर को रात 8 बजे के बाद सियालदह स्टेशन से कोई भी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी. ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कैशिक मित्रा ने कहा कि तूफान दाना की वजह से 24 की रात को 8 बजे के बाद लोकल ट्रेन नहीं चलेगी. बता दें कि कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन से रोजाना 920 ईएमयू लोकल चलती हैं,जिसमें रोजाना 23 लाख लोग सफर करते हैं.

पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन ने यह फैसला लिया है.हसनाबाद या नामखाना शाखा लाइन से सोनारपुर की ओर जाने वाली कोई भी ट्रेन सियालदह नहीं आएगी. मुख्य उद्देश्य यह है कि जब हम सभी दाना के भूस्खलन की उम्मीद करते हैं,तो चक्रवात आ जाएगा,इसलिए पटरियों पर कोई ट्रेन नहीं होनी चाहिए.

लोगों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है.रात 8 बजे के बाद कोई भी लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से रवाना नहीं होगी.इसलिए हमें उम्मीद है कि वे 9 बजे तक अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंच जाएंगे.इसी तरह,अगर ट्रेनें शाम 7 बजे के बाद हसनाबाद से निकलती हैं,तो उन्हें रात 10 बजे तक सियालदह पहुंच जाना चाहिए. 24 अक्टूबर की रात 8 बजे से 25 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक कोई भी लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन नहीं जाएगी.

आईएमडी के अनुसार 25 अक्टूबर को ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच पूर्वी तट को पार करने से पहले इसके भीषण चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है. इस दौरान हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

आईएमडी की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार,"कल पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान 'दाना' में तब्दील हो गया." सुबह पांच बजकर 30 मिनट तक यह पारादीप (ओडिशा) से लगभग 560 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 630 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था.

आईएमडी ने कहा,"इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक यह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा,इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap