VIDEO: लड्डू-केक, कृष्ण भजन और डांस... PM मोदी का रूस में ऐसे हुआ ग्रैंड वेलकम

कजान:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ब्रिक्स समिट में शिरकत करने के लिए मंगलवार सुबह रूस के कजान पहुंच चुके हैं. कजान में 23 और 24 अक्टूबर को 16वें ब्रिक्स समिट का आयोजन हो रहा है. कजान पहुंचने पर PM मोदी का शानदार स्वागत हुआ. PM मोदी ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.

भारतीय समुदाय के लोग PM मोदी के रूस दौरे को लेकर खासे उत्साहित नजर आए. हर तरफ लोगों के हाथ में तिरंगा का दिखाई दिया. हर कोई PM मोदी की एक झलक पाने को बेताब था.

लड्डू और केक लेकर पहुंचे थे लोग


भारतीयों के अलावा रूसी लोगों ने भी PM मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया. भारतीय समुदाय की तरह वे भी अपने साथ लड्डू और केक लेकर आए थे.

PM मोदी ने की कल्चरल प्रोग्राम की तारीफ


भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत में कजान में रूसी लोगों ने कृष्ण भजन गाए. साथ ही रूसी समुदाय के कलाकारों ने शानदार नृत्य भी पेश किया.

A connect like no other!


Thankful for the welcome in Kazan. The Indian community has distinguished itself all over the world with their accomplishments. Equally gladdening is the popularity of Indian culture globally. pic.twitter.com/5Tc7UAF9z3

— Narendra Modi (@narendramodi) October 22,2024PM मोदी ने किया ये पोस्ट


ग्रैंड वेलकम का एक वीडियो X प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए PM मोदी ने पोस्ट किया,"कजान में इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हूं. भारतीय समुदाय ने अपनी उपलब्धियों से पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है. विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता भी उतनी ही प्रसन्नता की बात है."


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap