तमाशबीन बने रहे लोग और प्रेमिका को पीटता रहा लड़का, गाजियाबाद का ये वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली:

गाजियाबाद में एक प्रेमी-प्रेमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका को पेट्रोल पंप पर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है और आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए देख रहे हैं. न ही कोई कुछ बोल रहा है और न ही कोई लड़की की मदद के लिए आगे आता है. इतना ही नहीं लोग इस घटना का वीडियो भी बनाते हैं लेकिन मदद के लिए कोई भी आगे आने के लिए तैयार नहीं होता है.

इस तरह की घटना सही में समाज पर सवाल उठाती है. प्रेमिका को इस तरह से बेरहमी से जमीन पर पटक कर पीटना कई सवाल खड़े कर रहा है लेकिन उस वक्त किसी का भी पीड़िता की मदद के लिए आगे न आना और भी शर्मनाक है. इतना ही नहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Dear Women,


Do you really think crying for such men is worth it?


Respect Yourself!


📍Ghaziabad@Uppolice please get this moron for some khatirdari!#RespectWomen#DomesticViolence#Ghaziabad pic.twitter.com/YXFGUIqWh1

— IWC Women (@IWCWomen) October 29,2024

5 साल से लिव इन रिलेशनशिप में हैं दोनों

पीड़ित लड़की के अनुसार वह लकड़े के साथ पिछले 5 सालों से लिव इन रिलेशनशिप में हैं और दोनों साथ में ही रहते हैं. पिटने वाली लड़की ने आरोप लगाया है कि एक बार पहले भी उसके प्रेमी ने उसे गैस की आग से जलाकर मारने की कोशिश की थी. पीड़ित लड़की ने यह भी बताया कि युवक किसी दूसरी लड़की के साथ भी प्रेम प्रसंग में है और इस वजह से वो इसे जान से मारना चाहता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap