4.25 लाख करोड़ रुपये कारोबार का अनुमान, दीवाली में सबसे ज्यादा बिकी राम मंदिर की रेप्लिका

Ram Temple Replica : इस दिवाली राम मंदिर रेप्लिका की सबसे ज्यादा डिमांड है.

Diwali Retail Business: दिवाली के मौके पर देश के बड़े और छोटे बाज़ारों में रौनक और उत्साह है. दुकानें सजी हैं और बाज़ारों में लोगों की भीड़ हर तरफ दिख रही है. देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स का अनुमान है कि इस दिवाली और त्योहारों के सीजन में 4.25 लाख करोड़ रुपये के रिटेल व्यापार का अनुमान है.

विदेशों से भी ऑर्डर

खचाखच भरे दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट की सिंगला गिफ्ट गैलरी में भगवान की मूर्तियों से लेकर सजावटी सामानों की भरमार है.सबसे ज्यादा डिमांड अयोध्या में नए राम मंदिर की रेप्लिका और वहां स्थापित भगवान राम की नई मूर्ति की है.गैलरी के मालिक सुदेश जैन के मुताबिक नए राम मंदिर के लगभग सभी रिप्लिका बिक चुके हैं.सुदेश ने एनडीटीवी से कहा,"आम लोगों में नए राम मंदिर और भगवान राम की नई मूर्ति को लेकर काफी ज्यादा डिमांड है.सारी मूर्तियां बिक चुकी हैं,सिर्फ एक मॉडल बचा है.विदेश से भी ऑर्डर्स आ रहे हैं,शॉप में सिर्फ एक पीस बचा है".दुकानदार त्रिलोक चंद सिंघल कहते हैं,हमने नए राम मंदिर के रेप्लिका का स्टॉक फिर आर्डर किया है.अमेरिका और दूसरे देशों से भी ऑर्डर्स आ रहे हैं.

टू व्हीलर की बिक्री बढ़ी

इसी महीने सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफक्चरर्स की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक इस वित्तीय साल की दूसरी तिमाही में ऑटो सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 8.9% तक बढ़ोतरी दर्ज़ की गयी है.सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी Two Wheeler और थ्री व्हीलर सेगमेंट में दर्ज़ की गयी है.हालांकि पैसेंजर और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में दूसरी तिमाही में कुछ गिरावट दर्ज़ की गयी.अब त्योहारों के इस सीजन में फिर से पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में सुधार होता दिख रहा है.

पिछली बार से अच्छी दीवाली

टी आर सहनी मोटर्स के सीईओ राजीव साहनी कहते हैं,पिछले दिवाली सीजन के मुकाबले इस साल ग्रोथ डबल डिजिट में है. राजीव साहनी ने एनडीटीवी से कहा,"इस दिवाली सीजन में गाड़ियों की बिक्री में अच्छा सुधार हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस साल दिवाली सीजन के दौरान हमारा ग्रोथ डबल डिजिट में है. भारतीय अर्थव्यवस्था तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है इसकी वजह से मार्केट में सेंटीमेंट अच्छा है. डिमांड में सुधार हुआ है,क्योंकि लोगों के पास पैसा है और वह खर्च कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि अगले 2 महीने गाड़ियों की बिक्री में और सुधार होगा".

अर्थव्यवस्था मजबूती का संकेत

Confederation of All India Traders (CAIT) के मुताबिक इस त्योहारों के सीजन में अच्छा रिटेल व्यापार होने की उम्मीद है. CAIT के सेक्रेटरी जनरल और चंडी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने एनडीटीवी से कहा,"बाज़ारों में चारों तरफ़ वोकल फॉर लोकल का असर दिख रहा है.दुर्गा पूजा से शुरू हुए त्योहारों के सीजन के दौरान इस साल दिवाली तक 40 दिनों के दौरान देश में करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का रिटेल व्यापार होने की उम्मीद है".ज़ाहिर है,त्योहारों के सीजन में रिटेल व्यापार में बढ़ोतरी से देश में आर्थिक सेंटीमेंट में काफी सुधार हुआ है और अर्थव्यवस्था और मज़बूत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap