इजरायली PM नेतन्याहू और रक्षा मंत्री के खिलाफ ICC ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने नेतन्याहू,इजराइल के रक्षा मंत्री और हमास अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.जानकारी के मुताबिक,अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायलय ने गुरुवार को इजरायल के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि उसने हमास नेता मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी और बेंजामिन नेतन्याहू और इसके पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था.

Situation in the State of Palestine:#ICC Pre-Trial Chamber I rejects the State of Israel's challenges to jurisdiction and issues warrants of arrest for Benjamin Netanyahu and Yoav Gallant. Learn more ⤵️ https://t.co/opHUjZG8BL

— Int'l Criminal Court (@IntlCrimCourt) November 21,2024

क्या है पूरा मामला?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया. कोर्ट ने एक बयान में कहा कि इनपर हत्या,उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों का आरोप है. कोर्ट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इजरायल ने गाजा में नागरिकों के लिए भोजन,पानी और चिकित्सा सहायता जैसी आवश्यक आपूर्ति को प्रतिबंधित कर दिया है,जिससे बच्चों की मौत हुई है और कई लोगों को संकट का सामना करना पड़ा.

Situation in the State of Palestine: #ICC Pre-Trial Chamber I issues warrant of arrest for Mohammed Diab Ibrahim Al-Masri (Deif). Learn more ⤵️ https://t.co/UAlWfRQPrh

— Int'l Criminal Court (@IntlCrimCourt) November 21,2024

हेग स्थित आईसीसी ने एक बयान में कहा कि चैंबर ने दो व्यक्तियों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु और रक्षामंत्री योव गैलेंट पर मानवता के खिलाफ कार्य करने का आरोप है. कोर्ट ने बयान में कहा कि8 अक्टूबर 2023 से 20 मई 2024 तक किए गए युद्धों में कई निर्दोष लोगों की जानें गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap