फडणवीस होंगे CM? महाराष्ट्र में BJP ने शिंदे को 'NO' का बना लिया मन!

महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा,फैसला जल्द

मुंबई:

महाराष्‍ट्र की जंग महायुति ने जीत ली है,अब तय करना है कि मुखिया की कुर्सी पर कौन (Who Will Be Maharashtra CM) बैठेगा. महाराष्‍ट्र में बैठकों का दौर जारी है. मुख्‍यमंत्री पद पर एकमत होने के लिए बीजेपी,शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही है. महाराष्‍ट्र के अगले मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं,अजित पवार भी फडणवीस के समर्थन में माने जा रहे हैं. अब एकनाथ शिंदे को मनाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में BJP ने शिंदे को 'ना' कहने का मन बना लिया है. महाराष्‍ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे ज्‍यादा सीटें जीतकर आई है. बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं. वहीं,एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीटें मिली हैं और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें-महाराष्‍ट्र चुनाव में महायुति को कैसे मिली जबरदस्‍त जीत? शरद पवार ने बताए यह कारण

सूत्रों के मुताबिक,अजित पवार फडणवीस को सीएम बनाए जाने के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटों पर जीत दर्ज की है.

दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर

बीजेपी में लगातार देर रात तक बैठकों और मंथन का दौर जारी रहा. इस दौरान अजित पवार के साथ भी बैठक हुई. सूत्रों की मानें तो अजित पवार भी फडणवीस के समर्थन में मान गए हैं. हालांकि,उन्‍हें कोई बड़ा मंत्रालय दिया जा सकता है. एनसीपी विधायक दल का नेता अजित पवार को चुन लिया गया है. ये जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद अमोल मिटकरी ने दी.

PTI फोटो.

महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन?

महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा,ये हर कोई जानना चाहता है. हालांकि ऐसे संकेत हैं कि बीजेपी मुंबई में सीएम के आधिकारिक निवास वर्षा में फड़णवीस की वापसी में देरी नहीं करना चाहेगी. अगर महायुति को मामूली बहुमत मिलता तो शायद शिंदे को सीएम पद से हटाना ज्यादा मुश्किल नहीं होता. लेकिन यहां तो बीजेपी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बाद माना तो यही जा रहा है कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते मुख्यमंत्री की कुर्सी फडणवीस के पाले में ही आएगी.

इतना बड़ा जनादेश मिलने के बाद भी ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होगा. इस फैसले के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है. बीजेपी नेता प्रवीण तो पहले ही ये कह चुके हैं कि इस बार सीएम पद फडणवीस को ही मिलना चाहिए.

इतना बड़ा जनादेश,फिर भी सीएम तय करना मुश्किल

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने बंपर जीत हासिल की है. राज्य की 288 में से 230 सीटें जीतकर महायुति ने इतिहास रच दिया है. अकेले बीजेपी को 132 सीटों मिली हैं. जबकि राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. हालांकि बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहती है. बीजेपी विधायक दल का नेता किसे चुना जाए,ये तय करने के लिए दिल्ली से मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है.

महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 26 नवंबर रात 12 बजे खत्म हो जाएगा. इससे पहले नई सरकार का गठन करना होगा. इस बीच मांग ये भी तेज है कि फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए. बीजेपी नेता फडणवीस को सीएम बनाने की मांग उठा रहे हैं. प्रवीण के बाद अब कृपाशंकर कह रहे हैं कि फडणवीस को ही सीएम बनाया जाए,क्यों कि उनकी रणनीति की वजह से ही बीजेपी और महायुति ये करिश्मा कर पाई है.उनका कहना है कि पिछली बार कम सीटें होने के बाद भी शिंदे को सीएम बनाया गया था. अब फडणवीस की बारी है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap