उत्तराखंड के डीजीपी बने IPS दीपम सेठ.
देहरादून:
उत्तराखंड पुलिस को नया मुखिया मिल गया है. 1995 आईपीएस बैच के अधिकारी दीपम सेठ (Uttarakhand New DGP Deepam Seth) राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. दीपम सेठ के पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है. इससे पहले दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे. वह आईटीबीपी के पद पर तैनाथ थे. इससे पहले उन्होंने SSB में प्रतिनियुक्ति पर करीब 6 साल काम किया. 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ केंद्र में आईजी आईटीबीपी के पद पर तैनात थे. उसके बाद वह एसएसबी मैं एडीजी के पद पर तैनात रहे.
कौन हैं दीपम सेठ?
दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के IPS अधिकारी हैं2019 से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थेप्रतिनियुक्ति पूरी हुए बिना उनको वापस बुलाया गयावर्तमान में वह उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैंदीपम सेठ ने उत्तराखंड के कार्यवाहक DGP अभिनव कुमार की जगह लीपहले यूपी,उत्तराखंड में अहम भूमिकाओं में काम कर चुके हैंइन पदों पर भी रहे दीपम सेठ
दीपम सेठ अविभाजित यूपी में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सुपरीटेंडेंट फ पुलिस के तौरपर सेवाएं दे चुके हैं. वह आगरा के नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं.केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाए गए
वह उत्तराखंड के गठन के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लेकर एडिशनल सेक्रट्री होम,प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के महानिरीक्षक और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम पदों पर काम कर चुके हैं.दीपम सेठ केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर थे. गह विभाग ने उनको समय से पहले वापस बुलाने के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखी थी. केंद्ने भी उनको रिलीज कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।