लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टर्स की मौत हो गई. डॉक्टर्स जिस वक्त लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे,तब ये हादसा हुआ. तड़के 4 बजे के आसपास कार का एक्सीडेंट हुआ. सड़क हादसे में मौत जिन डॉक्टर्स की मौत हुई,उनके नाम डॉ.अनिरुद्ध वर्मा,डॉ.संतोष कुमार मौर्य,डॉ.जयवीर सिंह,डॉ अरुण कुमार और डॉ.नरदेव है.
सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीजी कर रहे थे. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुआ. डॉक्टर्स की कार डिवाइडर तोड़ दूसरी साइड जा रहे ट्रक से जा टकराई. ये टक्कर काफी जोरदार थी. हादसे में 5 डॉक्टरो की हुई मौत हो गई वहीं 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि स्कार्पियो चालक की नींद जानलेवा हादसे का सबब बनी. हादसे की सूचना मिलते ही डीएम,एसपी भी मौके पर पहुंच.