बैंक फ्रॉड मामले में ईडी की एक्शन, Kwality Limited के 12 ठिकानों पर रेड

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की टीमें क्वालिटी लिमिटेड (Kwality Limited) के 12 ठिकानों पर रेड कर रहीं है. ईडी की ये कार्रवाई बैंक फ्रॉड से जुड़े मामला में हो रही है. इस मामले में सीबीआई ने साल 2020 में केस दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक बैंकों से 1400 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.प्रमोटरों और क्वालिटी लिमिटेड से जुड़े लोगों के परिसरों पर ईडी की छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap