ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone Share Price Today) पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है.
नई दिल्ली:
Adani Group Stocks:आज 3 दिसंबर को अदाणी समूह के कई शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज,अदाणी पोर्ट्स,अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी टोटल गैस समेत सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. जिसमें सबसे अधिक तेजीअदाणी पोर्ट्स के शेयरों में देखी गई है.
दोपहर 12 बजे अदाणी पोर्ट्स के शेयर 7.37% की बंपर तेजी के साथ 1,305.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं,जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 3.01% की बढ़त के साथ 2,531.00 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
अदाणी पोर्ट्स का मार्केट कैप 2.79 लाख करोड़ रुपये हुआ
अदाणी पोर्ट्स का मार्केट कैप 2.79 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बीएसई पर कंपनी के 4.94 लाख शेयरों का कारोबार हुआ,जिसकी कुल टर्नओवर 63.19 करोड़ रुपये रही. अदाणी पोर्ट्स के शेयर पिछले एक साल में 55.35% और इस साल की शुरुआत से 22.67% बढ़ चुके हैं.अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी
सुबह 11:18 बजे के करीब अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई है. अदाणी पोर्ट्स के शेयर 61.65 अंक यानी 5.07% की बढ़त के साथ 1,277.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. जबकि अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 49.80 अंक (2.03%) की बढ़त के साथ 2,506.85 रुपये पर कारोबार करते दिखे.अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल
9 बजकर 30 मिनट के करीब अदाणी पोर्ट्स 3.04% की बढ़त दर्ज करते हुए 1252.80 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. इसके साथ ही अदाणी पोर्ट्स आज सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में शामिल हो गया.63% से अधिक उछल सकता है अदाणी ग्रुप का ये शेयर
बीते दिन ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (ADANI PORTS) पर ‘BUY' की रेटिंग दी है. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने अदाणी ग्रुप के इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,960 रुपये तय किया है,जो कि इसके करेंट प्राइस लेवल के 63% से अधिक है. इसके साथ ही ब्रोकरेज मने अदाणी पोर्ट्स के रेवेन्यू और EBITDA में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद जताई है.Nuvama की इस रिपोर्ट के चलते आज कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखा जा रहा है.अदाणी पोर्ट्स ने इस साल (2024) के पहले 11 महीनों में 293.7 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभाला है,जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7% की वृद्धि दर्शाता है. इसके अलावा,इस अवधि के दौरान रेल द्वारा लॉजिस्टिक्स वॉल्यूम में भी 10% की वृद्धि हुई है.
9 बजकर 15 मिनट के करीब:
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन 0.92% की बढ़त के साथ 1,226.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अदाणी ग्रीन एनर्जी 1.21% की बढ़त के साथ 1,344.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 0.0062% की मामूली बढ़त के साथ 807.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अदाणी एंटरप्राइजेज 0.28% की बढ़त के साथ 2,464.00 रुपये पर कारोबार कर रहा थाअदाणी टोटल गैस 1.00% की बढ़त के साथ 780.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अदाणी विल्मर 0.39% की बढ़त के साथ 311.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था.ACC 0.20% की बढ़त के साथ 2,239.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अंबुजा सीमेंट्स 0.43% की बढ़त के साथ 541.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अदाणी समूह के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है. यह तेजी कंपनी द्वारा हाल ही में जारी किए गए स्पष्टीकरण के बाद आई है,जिसमें कंपनी द्वारा अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों को खारिज किया गया है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)