हेमंत सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन-कौन बना मंत्री

हेमंत सोरेन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है. शपथ समारोह में 11 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में आयोजित समारोह में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इन मंत्रियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा से दीपक बिरुआ,रामदास सोरेन,हफीजुल हसन,सुदिव्य कुमार सोनू,योगेंद्र महतो और चमरा लिंडा शामिल हैं। कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह,इरफान अंसारी,राधाकृष्ण किशोर और शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया गया है जबकि राष्ट्रीय जनता दल से संजय प्रसाद यादव को कैबिनेट में जगह दी गई है.

कौन-कौन बना मंत्री

चमरा लिंडादीपक बिरुआराधा कृष्ण किशोरसंजय प्रसाद यादवरामदास सोरेनइरफान अंसारीहफीजुल हसनदीपिका पांडे सिंहयोगेंद्र प्रसादसुदिव्य कुमारशिल्पी नेता तिर्की

कैबिनेट में छह नए और पांच पुराने चेहरे

राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर,राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे. कैबिनेट में छह नए और पांच पुराने चेहरे हैं. नए मंत्रियों में राधाकृष्ण किशोर,सुदिव्य सोनू,चमरा लिंडा,योगेंद्र प्रसाद,शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव शामिल हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में इस बार आठ महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. इनमें से दो को कैबिनेट में जगह मिली है. कैबिनेट में राज्य के पांचों प्रमंडलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

क्यों अटका हुआ था कैबिनेट का विस्तार

कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के नाम तय ना हो पाने से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ था. लेकिन सरकार में भागीदारी का समीकरण साफ हो गया था. उसके बाद ये शपथ समारोह हुआ.राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई. राजभवन के अनुसार समारोह की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी द्वारा शपथ लेने के साथ हुई. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मरांडी को 28 नवंबर को कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया था. नियमित स्पीकर के चुने जाने तक वे सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap