भारत के डेटा सेंटर बाजार में 2019-24 के दौरान 60 अरब डॉलर का निवेश, 2027 तक 100 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान

नयी दिल्ली:

भारत के डेटा सेंटर बाजार (India Data Center Market) ने पिछले छह साल में 60 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी सीबीआरई ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए अनुमान जताया है कि 2027 के अंत तक कुल प्रवाह 100 अरब डॉलर को पार कर जाएगा. सीबीआरई दक्षिण एशिया ने बुधवार को ‘2024 इंडिया डेटा सेंटर मार्केट अपडेट' रिपोर्ट जारी की.

कंपनी ने कहा,“भारत में डेटा सेंटर बाजार में वैश्विक कंपनियों,रियल एस्टेट डेवलपर और निजी इक्विटी कोष की ओर से पर्याप्त निवेश हुआ है,जो देश के तेजी से बढ़ते बाजार से लाभ उठाना चाहते हैं.”

महाराष्‍ट्र-तमिलनाडु जैसे राज्‍यों में सर्वाधिक निवेश

रिपोर्ट के अनुसार,साल 2019 और 2024 के बीच भारतीय डेटा सेंटर बाजार में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों,दोनों से 60 अरब डॉलर से अधिक का निवेश आया.

कुल निवेश प्रतिबद्धताओं के मामले में महाराष्ट्र,तमिलनाडु,तेलंगाना,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल अग्रणी राज्य बनकर उभरे.

भारत के डेटा सेंटर बाजार में अभूतपूर्व वृद्धि : मैगजीन

सीबीआरई की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि ‘भारत 2027 के अंत तक कुल निवेश प्रतिबद्धताओं में 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा.'

सीबीआरई के भारत,दक्षिण-पूर्व एशिया,पश्चिम-एशिया और अफ्रीका के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशुमान मैगजीन ने कहा कि भारत का डेटा सेंटर बाजार अभूतपूर्व वृद्धि का अनुभव कर रहा है. यह बढ़ती डिजिटल खपत,सरकारी पहल और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय,दोनों तरह की कंपनियों की ओर से महत्वपूर्ण निवेश के संयोजन से प्रेरित है.

(हेडलाइन के अलावा,इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है,यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap