मैं सीढ़ियों पर खड़ा था राहुल ने आकर धक्का मारा...; संसद परिसर में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी

धक्का लगने से घायल हुए बीजेपी सांसद

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद में विपक्ष का प्रदर्शन हो रहा था. संसद में इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए. घायल होने पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा,"राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था,जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया."

#WATCH दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा,"राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया...मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया..." pic.twitter.com/ymVXHqAp8F

— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19,2024

घायल बीजेपी सांसद ने क्या बताया

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है,उसमें वो बता रहे हैं कि राहुल गांधी से एक एमपी को धक्का लगा और वो मेरे ऊपर गिर पड़े. जब वहां मौजूद पत्रकारों ने पूछा कि किसने धक्का मारा,तो उन्होंने जवाब में कहा राहुल गांधी ने. सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के ऊपर खड़ा था. तब उन्होंने एक एमपी को धक्का मारा,जिसके बाद वो मेरे ऊपर गिरे और मुझे चोट लग गई है. वीडियो में सारंगी के आंख के पास से खून भी निकलता नजर आ रहा है.

संसद में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान घायल होने पर बीजेपी सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने कहा,"मैं संसद की सीढ़ियों के ऊपर खड़ा था. तब राहुल गांधी ने आकर एक एमपी को धक्का मारा,जिसके बाद वो मेरे ऊपर गिरे."

बीजेपी सांसद प्रताप सिंह सारंगी

राहुल गांधी ने धक्का देने पर क्या कहा

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,"मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था,तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुझे धमका रहे थे,तो यह हुआ है...यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं..."इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की.

राहुल गांधी ने कहा,"मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था,तो बीजेपी सासंद मुझे धकेल रहे थे...मुझे धमका रहे थे,तो यह हुआ है...यह संसद का गेट है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं..."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

सदन में भी जमकर हंगामा

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से संबंधित गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को लोकसभा में हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ देर बाद ही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने शाह की टिप्पणी से जुड़ा विषय सदन में उठाने का प्रयास करते हुए हंगामा किया तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने भी मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap