लखनऊ:
पाकिस्तान में छिपकर बैठे खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने यूपी में किए गए एनकाउंटर से ग़ुस्सा होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी है. कुख्यात आतंकी ने मारे गए तीनों युवकों को शहीद बताते हुए पंजाब पुलिस,यूपी पुलिस और भारतीय एजेंसियों को देख लेने की धमकी दी है.2:23 मिनट की ऑडियो में आरोपित ने धमकाया कि बदला जल्द लिया जाएगा.
नीटा ने पंजाब पुलिस से पूछा कि जिन तीन युवकों का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया है,उनके ख़िलाफ कौन सी एफआईआर दर्ज की थी? आतंकी ने पुलिस से कहा कि अगर वह पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंक कर भागे थे तो उनके पास एक47 भी थी... वो मुक़ाबला करते,वो ऐसे भागने वालों में से नहीं हैं. साथ ही नीटा ने पुलिस पर तीनों युवकों को मारने का षड्यंत्र रचने का भी आरोप लगाया है.
पीलीभीत में किए गए थे तीन एनकाउंटर
बता दें कि मंगलवार सुबह पीलीभीत के पूरनपुर के बड़ी नहर के किनारे पंजाब के कुख्यात आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी थी. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था. पंजाब से तीनों आतंकी पूरनपुर में आकर छिप गए थे जिसकी सूचना रविवार को पंजाब पुलिस को लगी जिसके बाद पंजाब पुलिस रविवार को पीलीभीत पहुंची थी और पीलीभीत पुलिस से पूरे मामले को अवगत कराकर मदद मांगी थी. उधर जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने तत्काल जिले के सभी बॉर्डर को सील कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है.एनकाउंटर की प्रमुख बातें
तीन की संख्या में आए थे खालिस्तानी आतंकीपुलिस ने शक के आधार पर आतंकियों को रोका.पुलिस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया.इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश की पीलीभीत पुलिस शामिल रही.