Adani Group के शेयरों ने भरी रफ्तार, Adani Enterprises सहित कई स्टॉक्स में 8% तक उछाल

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों जैसे अदाणी विल्मर और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी बढ़त देखी गई है.

नई दिल्ली:

Adani Stocks: शेयर बाजार में रैली के बीच अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज यानी 16 सितंबर को मजबूती देखी जा रही है. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी पावर,अदाणी पोर्ट्स,अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन,अदाणी टोटल गैस,अदाणी विल्मर सहित सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर 8 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

एक तरह जहां सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाईम हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं,निफ्टी के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने से अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर्स में शामिल हो गई.

दोपहर के कारोबार में बीएसई पर अदाणी पावर का शेयर 7.53 प्रतिशत बढ़कर 681.30 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 7.59 प्रतिशत बढ़कर 681.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था.अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी बीएसई पर 7.39 प्रतिशत बढ़कर 1,920 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर यह 7.25 प्रतिशत बढ़कर 1,918 रुपये पर था.

आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 51.85 रुपये (1.75%) की बढ़त के साथ 3,020.20 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज 98.80 रुपये (5.53%)की बढ़त के साथ 1,887.00 रुपये पर,अदाणी पावर का शेयर आज 37.95 रुपये (5.99%) की बढ़त के साथ 671.40 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा है.


अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों जैसे अदाणी विल्मर और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में भी बढ़त देखी गई है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 मुंबई रोजाना      हमसे संपर्क करें   SiteMap